Thursday, July 5, 2018

IRCTC NEWS , वेटिंग में पेपर और ई-टिकट का अंतर हो सकता है ख़तम | अब अगर आपके पास बिना कन्फर्म ई-टिकट है तो हो सकता है कि आने वाले समय में आप ट्रेन में यात्रा कर पाएं.

नई दिल्ली। भारतीय रेल में सफर करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। अगर आप भी वेटिंग ई-टिकट की वजह से ट्रेन में कई बार यात्रा करने से चूक गए हैं तो अब ऐसा नहीं होगा। वेटिंग ई-टिकट वाले यात्री भी अब ट्रेन में सफर कर सकेंगे। इतना ही नहीं कंफर्म टिकट वाले मुसाफिरों के नहीं आने की सूरत में वेटिंग ई-टिकट वाले यात्री खाली सीट के लिए दावा जता सकेंगे। इस आदेश से पैसेंजर्स ई-टिकट पर सफर करेंगे और रेलवे स्टेशन से टिकट अब कम ही लेंगे | ई-टिकट एजेंसी का काम अब फायदे का सौदा होगा |

रेलवे ने एक फैसले के खिलाफ, सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। जिसे सर्वोच्च अदालत ने खारिज करते हुए ई-टिकट पर यात्रा करने वाले मुसाफिरों को बड़ी राहत दी है। दरअसल रेलवे ने उस फैसले के खिलाफ अपील की थी, जिसमें काउंटर से वेटिंग टिकट और ई-टिकट से यात्रा करने वाले मुसाफिरों के बीच भेदभाव को खत्म करने के हाई कोर्ट ने उसे निर्देश दिए थे।अभी तक ऐसा होता था कि, वेटिंग ई-टिकट वाले मुसाफिर ट्रेन में सफर नहीं कर पाते थे, जबकि रिजर्वेशन काउंटर से लिए गए वेटिंग टिकट वाले यात्री ट्रेन में सफर करने के साथ ही किसी यात्री के नहीं आने की सूरत में उसकी सीट पाने के हकदार भी थे। 


News source:



TO BECOME IRCTC AGENT . CONTACT-9837153063